फोटो- वाल्मिीकि जयंती पर वाल्मिीकि मंदिर मे पूजा/अर्चना की गई।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। वाल्मीकि जंयती पर दिखा कोविड का साया। वाल्मीकि समाज ने मंदिर में पूजा/अर्चना कर भगवान वाल्मीकि का आशीर्वाद लिया।
सीमांत नगर जोशीमठ मे प्रविवर्ष विशाल झाॅकी व अखाडो के हैरतअंगेज करतब के साथ मनाई जानी वाली वाल्मीकि जयंती पर इस वर्ष कोविड-19 की साया स्पष्ट दिखाई दी। इस बार वाल्मिीकि जयंती पर यहाॅ बदरीनाथ रोड पर गाॅधी नगर वार्ड मे वाल्मिीकि मंदिर मे वाल्मिीकि समाज के महिला/पुरूषों ने प्रात भगवान वाल्मिीकि का अभिषेक/पूजन किया, और पूरे दिन कीर्तन-भजनों के साथ जयंती को मनाया। इस दौरान समाज के लेागो द्वारा कोविड-19 की गाइड लाइन का भी पालन किया जाता रहा । कोविड माहामारी के चलते इस वर्ष भब्य शोभा यात्रा व झाॅकी का कार्यक्रम रदद किया गया था।
पूजा/अर्चना व आरती के दौरान समाज के लोगो द्वारा विश्वभर मे फैली कोरोना महामारी से जल्द से जल्द निजात दिलाने की कामना भगवान वाल्मिीकि से की।
इस अवसर पर विशन, अनिल कुमार, बबलू, कश्मीरी, सुरेश कुमार, किसन व झाडिया आदि अनेक लोग मौजूद रहे।