देहरादून। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि राज्य में राजकीय तथा शासकीय अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में संचालित कक्षा 10 एवं कक्षा 12 का शिक्षण कार्य यथावत जारी रखने के लिए शीतकालीन अवकाश समाप्त किया जाता है।
इस संबंध में पूर्व में जारी किए गए शासनादेश में कहा गया है कि कोविड 19 के परिप्रेक्ष में प्रदेश में कक्षा 10 और कक्षा 12 के राजकीय तथा सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में भौतिक रूप से भी शिक्षण कार्य जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
कक्षाओं में शिक्षण कार्य यथावत जारी रखने के लिए शीतकालीन समाप्त किया जाता है। इस दौरान राज्य के समस्त राजकीय तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों की कक्षा 10 और 12 का शिक्षण कार्य पूर्व की भांति जारी रहेगा। कक्षा 10 तथा 12 को पढ़ाने वाले शिक्षक इस दौरान विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु उपस्थित रहेंगे। अन्य कक्षाओं के शिक्षकों को स्कूल आने की आवश्यकता नहीं है। किसी जनपद में प्रतिकूल मौसम की वजह ये यदि अवकाश आवश्यक हुआ तो संबंधित जिलाधिकारी विद्यालय बंद करने का निर्णय ले सकते हैं।












