जम्मू-कश्मीर सीमा पर मंगलवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इस गोलाबारी एक भारतीय जवान नाइक कृष्ण लाल (34) शहीद हो गए। वे अखनूर के घागरिया गांव के रहने वाले थे। रिपोर्ट के मुताबिक, सुंदरबनी सेक्टर जिला राजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पाक सेना की ओर से गोलाबारी की गई।सेना के सूत्रों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो जवान मारे गए हैं। गौरतलब है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने 2019 में (जनवरी से 6 जून तक) करीब पांच महीनों में जम्मू-कश्मीर में 103 आतंकियों को मार गिराया।इस दौरान पाकिस्तान ने 1,170 बार सीजफायर का उल्लंघन किया। न्यूज एजेंसी ने रक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले सेबताया था कि2018 में भारतीय सुरक्षाबलों के द्वारा मारे गए आतंकियों की संख्या254 थी। इस दौरान पाकिस्तान ने 1,629 बार सीजफायर उल्लंघन किया था।