आत्ममंथन ब्यूरो
विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने चौकी प्रभारी हरबर्टपुर हिमानी चौधरी के नेतृत्व स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 29000 की नगदी भी बरामद हुई है। उसे हरबर्टपुर विकास नगर रोड आम के बाग अंतर्गत से 11.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक जनपद सहारनपुर के बेहट, मिर्जापुर से सस्ते दामों पर मंगाकर कंपनियों में काम करने वाले एवं रोड़ी के क्रेशर आदि में काम करने वाले मजदूरों को बेचता है। अभियुक्त की पहचान खालिद पुत्र नशीर निवासी रिडी ताजपुरा थाना बेहट जनपद सहारनपुर उण्प्रण् उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में कांस्टेबल जितेंद्र जोशी, रघुवीर सिंह, नरेंद्र सिंह शामिल रहे।












