गैरसैंण। सोमवार को भाजपाइयों ने प्राथमिक विद्यालय गैरसैंण, राइका आगरचटी ओर सैंजी प्राथमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए हरेला कार्यक्रम की शूरूवात की।
6 जुलाई से 16 जुलाई 2020 तक प्रदेश भर में आयोजित किये जाने वाले इस कार्यक्रम मेरा गांव. हराभरा गांव के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं सवर्धन का संदेश देते हुए पौधा रोपण कार्य की लोगों द्वारा सराहना की गई। इस दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए उनके जन्म दिवस पर उन्हें भाव भीनी श्रृद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व ब्लॉक गैरसैंण के प्रभारी गजेंद्र नयाल, कर्णप्रयाग मंडी परिषद के अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, जिला मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार, गौचर के सभासद अनिल नेगी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महांवीर सिंह रावत, नगर अध्यक्ष मंगलनारायण सिंह, पृथ्वी सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता रामचंद्र गौड़, गंगा सिंह पंवार, दिनेश गौड़, राजेंद्र शाह, विरेंद्र टम्टा, खिलाप सिंह व जिला पंचायत सदस्य खिलाप सिंह आदि मौजूद रहे।