अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के पुस्तकालय इंटरनेट से जुड़ गया है। सरकार की आई0टी0डी0ए0 इर्फोमेशन टेक्नोलॉजी डेवलेपमेंट एजेंसी द्वारा प्रदत्त 4जी जियो इंटरनेट कनेक्शन सुविधा का उद्घाटन सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा कुलसचिव डॉ0 बिपिन चंद्र जोशी, परिसर निदेशक प्रो0 नीरज तिवारी, कुलसचिव डॉ0 बिपिन चंद्र जोशी, शोध एवं प्रसार निदेशक प्रो0 जगत सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुशील कुमार जोशी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 जया उप्रेती, कुलानुशासक प्रो0 ए0 के0 यादव, उप पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ0 विभाष कुमार मिश्रा योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्टआदि की मौजूदगी में हुआ।
मुख्य अतिथि रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत हर महाविद्यालय को इंटरनेट आदि सुविधाओं से युक्त करने की सराहनीय पहल की गई है। जिसके तहत सोबनसिंह जीना परिसर का यह पुस्तकालय 4जी इंटरनेट सुविधा से आज जुड़ गया है। उन्होंने 4जी इंटरनेट सुविधाओं से युक्त साइबर कक्ष का उद्घाटन रिबन काटकर किया। उन्होंने आगे कहा कि परिसर के छात्र एवं शिक्षक इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि धीरे.धीरे परिसर के हर विभाग भी इंटरनेट की अन्य सुविधाओंए ई0 पुस्तकालय से जोडे़ जाएंगे। क्योंकि अब हम डिजिटल युग में जी रहे हैं। कोविड.19के दौर में ई0 एजुकेशन की महत्ता हमें मालूम हुई है। इसलिए डिजिटल एजुकेशन आज की आवश्यकता है। उन्होंने परिसर के विभिन्न विभागों के संबंध में कहा कि हर विभाग एक या दो ऐसे रोजगार परक पाठ्यक्रमों का संचालन करेगा, जिससे छात्रों के साथ.साथ विभाग का नाम भी रोशन हो। उन्होंने हर विभागों को आत्मनिर्भर विभाग बनाने के संबंध में विस्तार से बात रखी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 बिपिन चंद्र जोशी ने यू0जी0सी0ए आई0सी0एस0एस0आर0 एवं अन्य संस्थाओं से विश्वविद्यालय को मिलने वाली मदद के संबंध में जानकारी दी।
उद्घाटन सत्र में अपनी बात रखते हुए उप पुस्तकालयाध्यक्ष श्री विभाष कुमार मिश्रा ने पुस्तकालय और ई0पुस्तकालय के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सभी छात्र और शिक्षक को देश.दुनिया की पुस्तकालयों से जुड़कर लाभ उठायें। यह पुस्तकालयए इस देश के सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालयों में लाने का उनका लक्ष्य है। इसके लिए उन्होंने माननीय कुलपति जी को समस्याओं से अवगत कराया। कुलपति जी ने उन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए प्रस्ताव बनाकर विश्वविद्यालय को बनाकर भेजने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के इंटरनेट की हो रही असुविधाओं को दुरूस्त करने के लिए एक कर्मी तैनात हो और कहा कि ई0 जेड प्रॉक्सी ;मर्् च्तवगपद्ध और वी0पी0एन0 ;टच्छद्ध सॉफ्टवेयर यदि हमें मिल जाता है तो कोई भी शिक्षक व छात्र दूरस्थ स्थान पर होकर भी इंटरनेट के माध्यम से पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधनों का लाभ उठा सकता है।
उद्घाटन सत्र के बाद पुस्तकालय मंे कुलपति जी ने विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्षों से उन्होंने विभागों की उन्नति के संबंध में जानकारी ली। एजुकेशन विभाग के तहत एम0ए0 एजुकेशन पाठ्यक्रम संचालन के संबंध में शिक्षा संकाय को प्रस्ताव भेजने को कहा। कंप्यूटर साइंस विभाग में पी0जी0डी0सी0ए0 पाठ्यक्रमए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग मंे पत्रकारिता एवं जनसंचार में एम0ए0 पाठ्यक्रम और योग शिक्षा विभाग में कई पाठ्यक्रमों के संचालन के विषय में जानकारी ली।
इस अवसर पर प्रो0 जगतसिंह बिष्ट, प्रो0 विजया रानी ढौंडियाल, प्रो0 सोनू द्विवेदी आदि ने समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
परिसर के निदेशक प्रो0 नीरज तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि परिसर की समस्याओं का समाधान हो रहा है। छात्रए शिक्षक और कर्मचारियों की समस्याआें का समाधान किया जा रहा है। पठन.पाठन का माहौल तैयार हो, इसके लिए इस पर विस्तार से दृष्टि डाली जा रही है। उन्होंने कहा कि कुलपति जी का सहयोग हमें मिल रहा है और वह हमारी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण भी कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो0 जगत सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुशील कुमार जोशी, योग शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 नवीन चंद्र भट्ट, कंप्यूटर साइंस के डॉ0 मनोज कुमार बिष्ट, दृश्यकला संकाय की प्रो0 सोनू द्विवेदी, शिक्षा संकाय की प्रो0 विजया रानी ढौंडियाल, अंग्रेजी के प्रो0 अरविन्द सिंह अधिकारी, वाणिज्य संकाय के प्रो0 बी0पी0सिंघल, विधि संकाय के प्रो0 अमित कुमार पंत, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डॉ0 ललित चंद्र जोशी, श्री चंद्रजीत यादव, भुवन सिंह नेगी, श्वेता बिष्ट, किरन नेगी, शुभम कांडपाल, विरेंद्र सिंह पथनी, हरीश नेगी, चेतन कुमार, गुलाब राम आदि मौजूद रहे।












