प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पैनी-हेलंग मोटर मार्ग निर्माण का वायदा करने वाली टीएचडीसी की वायदा खिलाफी के खिलाफ हेलंग की जनता ने परियोजना स्थल पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कंपनी की वादाखिलाफी की याद दिलाई।
हेलंग के ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर याद दिलाया है कि तीन साल पहले परियोजना निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पहले ग्रामीणों के साथ टीएचडीसी प्रबंधन की चर्चा हुई थी। जिसमें कंपनी ने वायदा किया था कि एक माह के अंदर कंपनी पैनी-हेलंग मोटर मार्ग पर काम शुरू कर देगी, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी कंपनी ने अपने वायदे को पूरा नहीं किया है। मोटर मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है, लेकिन कंपनी को अपना किया हुआ वायदा याद नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कंपनी ने अपने वायदे को पूरा नहीं किया तो कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र की प्रति स्थानीय विधायक, एसडीएम जोशीमठ, पुलिस अधीक्षक चमोली, महाप्रबंधक को भी भेजी गई है। टी एच डी सी के खिलाफ आंदोलन करने वालों मे हेलंग के ग्राम प्रधान आनन्द सैलानी, राहुल कुमार, सरपंच प्रदीप भंडारी, दर्शन लाल, कुन्दन लाल, प्रदीप कुमार, सुंदर लाल व राहुल भंडारी आदि प्रमुख थे।












