फोटो- हेमकुंड साहिब-लक्ष्मण मंदिर लोकपाल ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। हेमकुंड साहिब-लोकपाल तीर्थ के कपाट शनिवार 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हांेगे। इस मौके पर करीब 12सौ श्रद्धालुओं के मौजूद रहने की उम्मीद है।
सिखों के पवित्र धाम श्रीहेमकुंड साहिब के कपाट शनिवार को दोपहर साढे बारह बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाऐगे। कपाट बंद होने के अवसर पर इस वर्ष की अंतिम अरदास मे शामिल होने व पवित्र श्री गुरूग्रंथ साहिब को दरबार हाल से संतखंड मे विराजित करने के धार्मिक उत्सव का गवाह बनने के लिए करीब 12सौ से अधिक श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के मुख्य पडाव घाॅधरिया पंहुच चुके। जो शनिवार को सुबह हेमकुंड साहिब पंहुचकर कपाट बंद किए जाने की परंापरा मे सरीक होगे।
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के अनुसार हेमकुंड साहिब के कपाट बंद किए जाने के अवसर पर हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के जनरल सैकेट्री सरदार रविन्दर सिंह, के अलावा पटियाल, से गुरूमुख सिंह, मुबंई से रिंपल सिंह बिंन्द्रा,दिल्ली संदीप सिह, अमृतसर से राजू सिंह के साथ ही नागपुर से भी एक सिख संगत पंहुची है। और अभी भी श्रद्धालुओं के पंहुचने का सिलसिला जारी है।
गौरतलब है कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण श्री हेमकुंउ साहिब के कपाट बीती 4सिंतबंर को खोले गए थे। और कपाट खुलने के बाद से अब तक करीब आठ हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके है।
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक श्री सेवा सिंह ने कहा कि 36दिनों तक चली इस यात्रा मे उन्है स्थानीय समाज के साथ ही प्रशासन व पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। इसके लिए व ट्रस्ट की ओर से सभी के अभारी है। उन्होने कहा कि हेमकुंड साहिब पंहुचे श्रद्धालुओं ने भी कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए ट्रस्ट का सहयोग किया।
इधर उच्च हिमालयी क्षत्र मे स्थिति हिंदुओं के पवित्र तीर्थ लक्ष्मण मंदिर-लोकपाल के कपाट भी पूरे विधि विधान के साथ ही शनिवार को बंद कर दिए जाऐगे। इसके लिए भ्यूॅडार से ग्रामीणों को एक दल लोकपाल पंहुच गया है।












