जोशीमठ। जोशीमठ को मिली नई 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा ।
स्वास्थ्य महकमे द्वारा जोशीमठ स्वास्थ्य केंन्द्र को भेजी गई नई 108आपातकालीन सेवा एंबुलेंस का यहाॅ सीएचसी के डा0 संजय गुप्ता ने रिबन काटकर शुभांरभ किया।
डा0गुप्ता ने कहा कि यहाॅ संचालित 108एंबुलेंस काफी पुरीनी हो गई थी,और समय-समय पर खराब होने के कारण आपातकालीन मरीजों को भी दिक्कतो का सामना करना पड रहा था। कहा कि वर्ष 2008 से 108सेवा सीमावर्ती क्षेत्र जोशीमठ मे जीवनदायनी के रूप मे कार्य कर रही है। जिसका लाभ सैकडो जरूरत मंदो को मिल चुका है। और अब नई एंबुलेंस आने से यह सेवा बदूस्तर आगे भी जारी रहेगी।
नई एंबुलेंस उदघाटन मौके पर 108 सेवा के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष पंत, जिला प्रभारी सुर्जन सिंह चैहान, ईएमटी संतोष रावत व पायलट बचर रावत आदि अनेक लोग मौजूद थे।