देहरादून। राज्य में कोरोना का ग्राफ गिरा है, लेकिन स्थिति बहुत संतोषजनक नहीं कही जा सकती है। आज 1156 लोग संक्रमित हुए, जबकि 44 की कोरोना की वजह से मौत हो गई। 3039 लोग संक्रमण से मुक्त हुए, अब राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा 28371 पहुंच गया है।
राज्य में रिकवरी दर बड़कर 87.69 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में अब तक 329494 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 6452 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। 7893 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून में आज 205 लोग संक्रमित हुए, उधमसिंह नगर में 173, नैनीताल में 161 और हरिद्वार में 105 लोग संक्रमित हुए। सभी पर्वतीय जिलों के लिए यह अच्छी बात रही कि सभी में सौ से कम संक्रमित हुए। राज्य में टीकाकरण का स्तर अभी भी नहीं बढ़ पाया है, राज्य में आज सिर्फ 15203 लोगों का टीकाकरण हुआ।











