देहरादून। राज्य में आज 1200 लोग कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए। दस लोगों की संक्रमण से मौत हुई। दो गुने से भी अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए। संक्रमण मुक्त हुए 2499 लोग। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 29428 रह गई है।
कोरोना नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन देहरादून में सबसे अधिक 368 संक्रमित हुए। उधमसिंहनगर 211, नैनीताल 210 और हरिद्वार में 160 लोग संक्रमित हुए। हालांकि राज्य के हर जिले में संक्रमण जारी है, लेकिन खुश होने की बात यह है कि संक्रमण का स्तर गिर रहा है।