सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे जल्द से जल्द सभी को कोरोना वैक्सीन के टीके लगे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अब ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा टीमें भेज कर अभियान को सफल बनाने में लगा है।
आज दूरस्थ क्षेत्र कोटी.मदोला की प्राथमिक विद्यालय मे भी टीकाकरण हेतु कैम्प लगा जिसमें 18 साल से ऊपर उम्र के 132 लोगों ने कोरोना की पहली डोज लगवाई। साथ ही कोविड़ नियमो का पालन भी किया गया।
वहीं ग्राम प्रधान रोशनी देवी, आशा संगीता देवी, आंगनवाड़ी सहायिका तुलसी देवी, पुष्पा देवी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ वैक्सीनेशन कैम्प को सफल बनाने मे सहयोग दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ा. बीके शुक्ला का कहना है कि ग्रामीणों क्षेत्रों में लगातार कोशिशें की जा रही हैं। टीमे भेजने की ताकि लोगों को परेशानियां ना हो और ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवा सके।