फोटो- डिम्मर गाॅव में देवस्थानम बोर्ड के सदस्य का स्वागत करते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ/कर्णप्रयाग। देवस्थानम बोर्ड के सदस्य आशुतोष डिमरी को डिम्मर गाॅव पंहुचने पर भब्य स्वागत।
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चारधाम देवस्थानम बोर्ड का विधिवत गठन करने व आशुतोष डिमरी को बोर्ड का सदस्य नामित किए जाने के बाद पहली बार मूल गाॅव डिम्मर पंहुचे, यहाॅ श्री बदरीनाथ धाम से जुडे डिमरी समाज के अनेक प्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
डिम्मर गाॅव मे आयोजि हुए स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नव नियुक्त सदस्य आशुतोष डिमरी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ धाम श्री बदरीनाथ की पौराणिक पूजा-परंपराओ मे अनादिकाल से डिमरी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए डिमरी समाज को देवस्थानम बोर्ड मे प्रतिनिधित्व दिया है। उन्होने कहा कि देवस्थानम प्रबंन्धन बोर्ड द्वारा चारो धामो के पुजारियों, हकहकूकधारियों, तीर्थ पुरोहितों व पंडा समाज के सभी अधिकारों को यथावत रखते हुए देवस्थान प्रबन्धन बोर्ड एक्ट मे भी इसका स्पष्ट उल्लेख किया गया है।
श्री डिमरी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर किसी को भी भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है, देवस्थानम बोर्ड न केवल चारो धामों के तीर्थपुरोहित, पडा समाज, हकहकूकधारी समाज के अधिकारों को यथावत वनाए रखेगा ब्लकि प्राचीन मान्यताओ व परंपराओ पर भी किसी प्रकार की छेड-छाड नही करेगा। उन्होने स्वागत समारोह आयोजित किए जाने के लिए देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड की ओर से सभी ग्रामवासियों को आभार ब्यक्त किया।
इस अवसर पर डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के सदस्य प्रकाश चन्द्र डिमरी, गोवर्धन प्रसाद डिमरी, संजय डिमरी, डिम्मर-उमटटा मूल पंचायत के पूर्व सरपंच/पूर्व प्रधान शैलेन्द्र डिमरी, मुकेश डिमरी, क्षेपं सदस्य संदीप डिमरी,पूर्व प्रधनाचार्य हर्षबर्धन डिमरी, आचार्य विजयराम डिमरी, आचार्य गणेश खंण्डूरी, के अलावा युवक महिला मंगल दल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।