रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे कम्यूनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ द्वारा 20 दिनों तक जिले के अलग.अलग दूरस्थ क्षेत्रों मे जाकर स्कूली बच्चों/ग्रामीणों, रेल निर्माण कम्पनी एल एन टी नगर पालिका, जैसे संस्थनों में कार्य कर रहे लोगों को आपदा के दौरान कैसे राहत एवं बचाव किया जा सकता है, का प्रशिक्षण दिया गया।

आपको बता दे कि जनपद रुद्रप्रयाग आपदा की दृष्टि से संवेदनाशील माना जाता है, जिसको लेकर जिला प्रशासन की देखरेख में 20अगस्त से 8 सितम्बर 2022 तक जिले के विभिन्न स्कूलों, ग्रामीण इलाकों तथा रेल निर्माण कम्पनियों, डेम निर्माण कम्पनियों में जाकर एनडीआरएफ की टीम द्वारा आपदा से निपटने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
15वीं वाहिनी एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार ने बताया कि आज हमारे द्वारा नगरपालिका रुद्रप्रयाग के कर्मचारीयों को राहतए बचाव के बारे मे प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही हमारी टीम ने 20दिनों तक रुद्रप्रयाग जिले के अलग अलग इलाकों में जाकर लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें प्रेक्टिकल डेमो भी दिये।
वही जिला आपदा नोडल एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि जिला प्रशासन की देखरेख में 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ के साथ डीडीआरएफ की टीम ने मिलकर लोगो को किसी भी आपदा से कैसे राहत व बचाव किया जा सकता है, इसकी बारिकी से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगरपालिका रुद्रप्रयाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।












