देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वाहन चालकों के 164 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन लाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों के लिए 161 परिवहन विभाग के अंतर्गत प्रवर्तन चालक के 2 तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत चालक के एक पद पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार विज्ञापन जारी करने के तिथि 24 अगस्त है, 27 अगस्त से आन लाइन आवेदन किया जा सकेगा, आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2021, परीक्षा शुल्क आन लाइन तौर पर 12 अक्टूबर तक जमा किया जा सकेगा। परीक्षा आयोजित करने की संभावित तिथि दिसंबर 2021 रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर देखी जा सकती है।