नवक्रन्ति स्वराज मोर्चा द्वारा जल संस्थान में कार्यरत लाइनमैन मजदूरों की पिछले 14 महीनों से रुका हुआ वेतन न मिलने से अधिशासी अभियंता जल संस्थान का घेराव किया गया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि जिन ठेकेदारों के अंतगर्त ये मजदूर कार्य कर रहे हैं उनका भुगतान विभाग द्वारा पूर्व में ही कर दिया गया है लेकिन जो मजदूर वहाँ कार्यरत है उनको अभी तक कोई भी मानदेय नही मिला इतना ही नहीं जब संगठन द्वारा विभागीय दस्तावेजों को मंगवाया गया तो उससे यह पता चला कि जो मजदूर वहाँ पर मजदूरी करते हैं उनमें से अधिकाँश नाम तो गायब हैं साथ ही ठेकेदारों द्वारा सरकारी दस्तावेजों पर अपने परिजनों और रिश्तेदारों के नाम से तनख्वाह ली जा रही है।
जिनमे कुछ तो अन्य संस्थानों पर कार्यरत हैं इतना ही नही सरकारी दस्तावेजों पर अंकित मजदूरी 8788 रुपये है जबिक मजदूरों को मात्र 2000 रुपये देकर उनका खूब शोषण किया जा रहा है, नवक्रन्ति स्वराज मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता से इस विषय पर स्पस्टीकरण माँगा तो अधिशासी अभियंता ठेकेदार एवं विभागीय जे. ई. पर 15 दिनों के अंदर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।