गैरसैंण। ब्लाक के 18 ग्राम पंचायतों और 2 क्षेत्र पंचायत वार्डों में मात्र एक .एक नामांकन दाखिल होने पर इन पर निर्विरोध प्रत्याशी होना तय हो गया है।
रिर्टनिंग आफीसर एम एस बेडवाल ने बताया कि 18 ग्राम पंचायतों सिंटोली, सारकोट, बूंगा, बड़ेथ, एैरोली, कफलोडी, विषौंणा, कैड़ा, कल्याणा तल्ला, स्यूंणी तल्ली, रंगचौंड़ा, रंडोली, सिराणां, सुमेर पुर, भेडियांणा, सारिंगांव, दिवाधार, कोट तथा क्षेत्र पंचायत सारकोट और ढमकर में एक-एक प्रत्याशियों ने ही नामांकन किया है। जांच के बाद सही पाये जाने वाले निर्विरोध तय हो जायेंगे।