थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड देवाल के पूर्णा गांव में कोरोना वायरस का विस्फोट हुआ है। यहां पर एक साथ 20 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल ने थराली-देवाल मोटर सड़क पर बसे पूर्णा गांव में 12 मई को 76 ग्रामीणों के आरटीपीएस सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। सोमवार को मिली रिपोर्ट में भेजे गए 76 सैम्पलों में से 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे पूरे थराली एवं देवाल विकासखंडों में कोरोना को लेकर दहशत बढ़ गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थराली के उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि एक साथ 20 लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट के बाद पूर्णा गांव को
मिनी कंटेन्मेंट जोन बनाने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही इस गांव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को भेज कर ग्रामीणों के टेस्ट किए जाएंगे। उसके बाद ही इस गांव में कोरोना संक्रमण की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सकती है। ज्ञातव्य रहे कि पिछले सप्ताह ही इसी गांव के एक युवक की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो चुकी है।










