रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते 21सडकें अवरुद्ध है,इन बंद सड़क मार्गो में 06 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग,03 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ,06 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग,05पीएमजीएसवाई जखोली तथा 01सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग की अवरुद्ध है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि जनपद में हो रही बारिश के कारण 21 सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है।
जानिए कहां कहां है पर है सड़क मार्ग अवरुद्ध
नगरासू-डांडाखाल धनपुर मोटर मार्ग किमी 01में मार्ग का 20 मीटर भाग पूर्णतःवाॅशआउट हो गया है जिस कारण यातायात पूर्णतःबंद है।मार्ग के 10 अगस्त,2023 तक खुलने की संभावना है।
गहड़-दानकोट-नौना मोटर मार्ग किमी 01में मलवा आने एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग क्षतिग्रस्त होने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है।छेनागाड़-वासिल मोटर मार्ग किमी 03 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसके 10 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है।
गुप्तकाशी-कालीमठ कोटमा जाल चैमासी मार्ग किमी 01पर मलवा व बोल्डर आने से यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग अवरुद्ध है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
बांसवाड़ा-कणसिल-चंद्रनगर मोहनखाल मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है।
वही राष्ट्रीय राजमार्ग खंड रुद्रप्रयाग 107 नारायणकोटि बैरियर देवीधार पुलिया और सिली के पास यातायात हेतु मार्ग अवरुद्ध है।
कुणजेठी से ब्यूंगी मोटर मार्ग किमी 02 में स्लिप आने से अवरुद्ध है जिसे यातायात हेतु खोलने की कार्यवाही गतिमान है।गुलाबराय-तूना किमी 02 से चिनग्वाड़ मोटर मार्ग किमी 07 व 08 पर अत्यधिक मलवा एवं स्लिप आने के कारण मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है।नगरासू-डांडाखाल मोटर मार्ग किमी 14 से मोला उरोली खरकोटा मोटर मार्ग पूर्णतःवाॅशआउट हो गया है जो वाहनों की आवाजाही हेतु पूर्णतःबंद है।पल्द्वाड़ी-डुगर सेमल मोटर मार्ग किमी 02 पर 30 मीटर वाॅशआउट हो गया है जिसे खोलना अभी संभव नहीं है।नगरासू-डांडाखाल किमी 15 से क्वाली गडबू मोटर मार्ग भारी बोल्डर आने से बाधित है।जिन्हें खोलने हेतु संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही गतिमान है।