रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिंग सेंटर में टेकनपुर बीएसएफ एकेडमी के 232 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों ने सात, सात दिन का साहसिक और जोखिम भरा प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो ग्रुप में संपन्न हुआ, जिसमें 116 और 116 प्रशिक्षु बीएसएफ अधिकारियों ने कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए उच्च मनोबल के साथ अपना प्रशिक्षण पूरा किया।
प्रशिक्षण के दौरान व्हाइट वॉटर राफ्टिंग शिवपुरी, रिवर क्रॉसिंग यमुना ब्रिज, ट्रैकिंग रॉक क्लाइंबिंग एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिंग सेंटर माउंटनेरिंग, राफ्टिंग टीम के अनुदेशक एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के माउंटेन अर्जुन अवॉर्डी और पर्यावरणविदों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को तमाम तरह की जानकारी देखकर उनको तैयार किया गया।
रेस्क्यू से संबंधित जानकारी देकर अधिकारियों को आपदा में भी अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की मदद करने के गुर भी सिखाए गए प्रशिक्षण लेकर अधिकारियों में बेहद उत्साह का माहौल था प्रशिक्षण लेने वालों में 9 महिलाएं भी थीए जो इस प्रशिक्षण से बेहद उत्साहित थी।
संस्थान के अंतर्गत कोर से पूर्व बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के सहायक कमांडेंट प्रशिक्षु के अलावा विभिन्न सीमांत मुख्यालयों से आय कार्मिकों को भी प्रशिक्षित किया गया है इसके साथ ही बल के विभिन्न मुख्यालय बटालियन से आए लगभग 5876 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को सर्वाइवल तथा रेस्क्यू एवं एडवेंचर से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किए जा चुके हैं।
संस्थान के अंतर्गत केवल बीएसएफ के कार्मिक ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न सशस्त्र बलों जैसे आइटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, आसाम राइफल, एनटीआरओ, आईपीएस अधिकारी और एटीएस, यूपी पुलिस के साथ राज्य पुलिस के कार्मिकों को भी एडवेंचर के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थान के सहायक कमांडेंट आरएन भाटी, पीके जोशी, पवन सिंह पवार, सहायक कमांडेंट अरुण कुमार एवं डॉ रजनीकांत सिंह सहायक कमांडेंट एवं चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद थे।
प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर के डिप्टी कमांडेंट राहुल ने बताया कि हमारे प्रशिक्षु अधिकारियों ने बेहद शानदार वातावरण में जोशीले अंदाज में ट्रेनिंग ली है जो इनके हमेशा काम आने वाली हैं।












