पिथौरागढ, 12 दिसंबर 2025
दीवार पत्रिका के रूप में जिस नवाचार को पच्चीस वर्ष पूर्व शुरू किया था, उसे अब शिक्षाशास्त्रीय आधार पर एक औपचारिक स्वरूप मिल चुका है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डीडीहाट, पिथौरागढ़ की पहलकदमी से एक शिक्षक संदर्शिका “दीवार पत्रिका : एक प्रक्रिया” के रूप में प्रकाशित हो चुकी है। प्रथम राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव के दौरान डायट डीडीहाट के सभागार में अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल श्री शिव प्रसाद सेमवाल द्वारा इसका विमोचन किया गया। उन्होंने कहा कि इस संदर्शिका की सहायता से विभिन्न विषयों में ज्ञान निर्माण की प्रक्रिया में एक टूल के रूप में शिक्षक दीवार पत्रिका का उपयोग कर पाएंगे। अपने स्कूलों में सरलता से दीवार पत्रिका तैयार करवा पाएंगे। उन्होंने ” दीवार पत्रिका: एक अभियान” से जुड़े शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दीवार पत्रिका को स्कूली पाठ्यक्रम से जोड़ना एक उपलब्धि है।
इस अवसर पर एस सी ई आर टी उत्तराखंड के सहायक शिक्षा निदेशक के एन बिजलवाण ने कहा कि दीवार पत्रिका नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा निर्धारित के चार महत्वपूर्ण कौशलों.. आलोचनात्मक चिंतन, अभिव्यक्ति, रचनात्मकता और सामूहिकता को विकसित करने में सक्षम है। आगामी वर्षों में होने वाले शिक्षक प्रशिक्षणों में दीवार पत्रिका को शामिल किया जाएगा।
प्राचार्य डायट डीडीहाट श्री भाष्करानंद पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि वह दीवार पत्रिका को शिक्षण के क्षेत्र में किया गया देश का सबसे अच्छा नवाचार मानते हैं। इसमें छात्र-छात्राएं अपनी रचनाओं का लेखन, संपादन और प्रबंधन करते हुए दीवार पत्रिका तैयार करते हैं। यह एक प्रक्रिया है ,जिसके विभिन्न चरणों से गुजरते हुए बच्चों के भीतर न केवल कल्पनाशीलता, चिंतन, भाषाई दक्षता और कौशलों का बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व, सहिष्णुता, सामूहिकता जैसे आवश्यक गुणों का भी विकास होता है।
संदर्शिका के विमोचन के अवसर पर एस सी ई आर टी देहरादून में सामाजिक विज्ञान विषय के राज्य समन्वयक राकेश गैरोला, कनालीछिना के खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु कुमार नौगाई, संदर्शिका के संयोजक श्री राजेश कुमार पाठक जी, प्रवक्ता डायट, डीडीहाट , संपादक त्रय महेश चंद्र पुनेठा, चिंतामणि जोशी ,रमेश चंद्र जोशी और लेखक मंडल के सदस्य दिलीप कुमार, हेम चंद्र भट्ट, दीप चंद, और योगेश पांडे सहित उत्तराखंड के तेरह जिलों से आए शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में दीवार पत्रिका प्रदर्शनी भी लगाई गई।











