डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आपूर्ति विभाग की टीम ने डोईवाला, भानियावाला, हर्रावाला, मिल रोड और केशवपुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर कमर्शियल स्थानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग का खुलासा किया। कार्रवाई के दौरान टीम ने अलग-अलग स्थानों से कुल 26 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विभूति जुयाल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। विभाग ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साथ ही, गैस रिफिलिंग की शिकायतें मिलने पर शीघ्र ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और गैस एजेंसियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान पूर्ति निरीक्षक मधु बर्थवाल, गोकुल चंद्र रमोला सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।