देहरादून। राज्य में आज कोरोना संक्रमण थोड़ा नीचे आया है। आज उत्तराखंड में 2903 संक्रमित हुए। मौत के मामले भी थोड़ा नीचे आए हैं। राज्य में आज 64 लोगों की मौत हुई, जबकि रिकवरी पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुई है, 8164 लोगों ने रिकवरी की है। एक्टिव मामले भी कम हुए हैं, अब राज्य में 57929 एक्टिव मामले हैं।
राज्य में अब तक 310469 कोरोना संक्रमित हुए हैं। 5734 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। 17919 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून में 610, हरिद्वार में 465, पौड़ी गढ़वाल में 297, टिहरी में 281, नैनीताल में 256, अल्मोड़ा 221, उधमसिंह नगर 183, चमोली 160, रुद्रप्रयाग 131, पिथौरागढ़ 112, चंपावत 89, उत्तरकाशी 58, बागेश्वर 40 लोग संक्रमित हुए हैं।
राज्य में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण का स्तर बहुत नीचे आ गया है। इस पर्ग में प्रति दिन लगने वाले टीके बहुत कम हो गए हैं। आज 12957 टीके लगे, जो पहले 35000 से अधिक प्रति दिन हुआ करते थे।