देहरादून। कोरोना संक्रमण के मामले में राज्य के हालात बदतर होते जा रहे हैं। एक दिन में संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड बना है। आज राज्य में 3012 लोग संक्रमित हुए हैं। 27 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है। दूसरी तरफ 734 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। यह बात भी गौरतलब है कि राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है, अब राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 21014 पहुंच गई है।
शाम 5 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य का लगातार गिर रहा रिकवरी रेट अब 80.21 प्रतिशत रह गया है। अब तक राज्य में 1919 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। देहरादून में 999, हरिद्वार में 796, उधमसिंह नगर में 565, नैनीताल में 258 तथा टिहरी गढ़वाल में 137 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इन्हीं जिलों में बढ़ रहे संक्रमण की वजह से राज्य का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया।











