कोटद्वार। कोटद्वार नजीबाबाद रोड स्थित एक निजी होटल में यमकेश्वर विधायक ऋतु भूषण खडूड़ी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि स्वर्गाश्रम स्थित लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के स्टोर में हंस फाउंडेशन व अन्य जगह से कारोना काल में दी गई, जनता हेतु सामग्री के दुरुपयोग को लेकर कोटद्वार में प्रेसवार्ता करते हुए यमकेश्वर विधायक रितु भूषण खडूड़ी ने कहा कि लगातार विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर जनता की सेवा कर रही हूं। उन्होंने कहा कि मुझे बड़ा दुख है कि भ्रमण के दौरान ट्रांजिट पीरियड में लोगों के पास जाकर जनता की सुविधा के लिए सामान मांगा था। कहा कि विचारों की लड़ाई होनी चाहिए, परन्तु राजनीति करने के लिए गलत राजनीति नहीं होनी चाहिए। कहा उक्त सामान महिलाओं के इस्तेमाल का था, जिसे विखेर दिया गया। साजिश व राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बदनाम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले वे समाज सेवा का कार्य करती थी। उन्होंने कहा कि 70 करोड़ का सेतु बनाने हेतु बजट पास हो गया है। कहा कि बीन नदी बरसात में उफान पर होती थी जिससे जनता को आवागमन में बहुत कठिनाई होती थी। जिसकी डीपीआर शासन में आने वाली है, जल्द ही पुल का शिलान्यास किया जायेगा। हेरिटेज पार्क बनने वाला है, जो क्षेत्रीय जनता के लिए कारगर साबित होगा। कहा कि यमकेश्वर में पहली बार जब 2017 में जनता के बीच सेवा हेतु आई। इन पांच सालों के छोटे से कार्यकाल में यमकेश्वर के विकास में ईमानदारी से कार्य किया है। 314 किमी, सड़कें बन चुकी हैं। 31किमी सड़क का डामरीकरण, चेलुसैण में 70 लाख का ऑक्सीजन प्लांट फाउंडेशन की मदद से एक्सरे मशीन की सुविधा, शासन द्वारा 108 की सुविधा चेलुसैण में मिलने वाली है।
क्षेत्र में सभी इण्टरमीडिएट कालेजों में सभी बच्चों के लिए फर्नीचर की सुविधा मिलने से अब बच्चों को जमीन में नहीं बैठना पड़ेगा। भैंरवगढ़ी पंपिंग योजना के माध्यम से 58 ग्राम सभाओं को पानी देने का काम किया है। जिसके लिए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद किया। वहीं विधानसभा में हॉस्पिटल का शुद्धड़ीकरण करना, बच्चों की सुरक्षा हेतु छोटे मास्क सिलेंडर, तीसरी बेव हेतु तैयार हैं, फ्री वैक्सीनेशन चल रहा है। द्वारीखाल में सड़कों का जाल बिछा दिया है। कृषि के क्षेत्र में तार.बाड़ व पॉलीहाउस आदि कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमेशा मुझे पॉजिटिव कार्य करना अच्छा लगता है।
इस अवसर पर अनीता गौड़ सभासद दुगड्डा, अमित भारद्वाज, अनिल बहुगुणा, मनोज कुंडलिया, कुलदीप अग्रवाल, पीआरओ विधायक ॠतु खडूड़ी भूषण विजेंद्र बिष्ट, विक्रम बिष्ट, पंकज पुण्डीर आदि मौजूद रहे।












