देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण का स्तर स्थिर बना हुआ है। आज 3626 लोग संक्रमित हुए, 70 ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा। संक्रमण से उबरने वालों का आंकड़ा 8731 है। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 63373 है।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 699, नैनीताल में 555, हरिद्वार में 535, उधमसिंह नगर में 383, चमोली 238, बागेश्वर में 215, रुद्रप्रयाग में 193, अल्मोड़ा 187, पिथौरागढ 178, पौड़ी 177, उत्तरकाशी में 89, चंपावत में 45 लोग संक्रमित हुए हैं।