रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से लेकर अबतक इन 25 दिनों मे 4लाख 17768 यात्री पहुँच चुके हैँ। वही इस बार जिला प्रशासन द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्थाओ के चलते भी तीर्थ यात्रीयो का यहां बड़ी संख्या मे आना जारी हैँ। साथ ही केदारनाथ मे हो रहे नवनिर्माण कार्यों को देखने के लिए भी श्रद्धांलु यहां का रुख कर रहे हैँ।
जिला प्रशासन लगातार केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओ पर नजर बनाये हुए हैँ, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, खाने, रहने की व्यवस्थाओ के साथ साथ पैदल मार्गो पर जगह जगह पर आपदा प्रबंधन, पुलिस, मेडिकल, सफाई कर्मीयों की भी तैनाती की गयी हैँ।
श्री केदारनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या, दिनांक 30.05.2022
पुरुष- 11533
महिला- 7995
बच्चे- 306
विदेशी पुरुष- 01
विदेशी महिला- Nil
विदेशी बच्चे- Nil
*दैनिक योग- 19835
सम्पूर्ण योग-* 417768
उत्तराखंड समाचार रुद्रप्रयाग.