मंगलवार को रणजी ट्राफी में उत्तराखंड का तीसरा मुकाबला सिक्किम से होगा। यह मैच उड़ीसा के भुवनेश्वर के किट स्टेडियम में खेला जाएगा। उत्तराखंड की टीम अपने पहले दो मैच जीतकर फॉर्म में चल रही है, तो दूसरी और सिक्किम ने भी पहले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। प्लेट ग्रुप में दोनों टीमों के 13 अंक हैं सिक्किम पहले और उत्तराखंड दूसरे स्थान पर है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड का चौथा मुकाबला अरुणाचल प्रदेश से उन्हीं के मैदान पर होगा। पांचवां मुकाबला नागालैंड से उत्तराखंड में ही खेला जाएगा। फिलहाल उत्तराखंड की टीम भुवनेश्वर पहुँच चुकी है।
टीमें इस प्रकार हैं-
उत्तराखंड की 15 सदस्यीय टीम:-
कर्णवीर कौशल, विनीत सक्सेना, कार्तिक जोशी, वैभव भट्ट, सौरभ रावत, रजत भाटिया(c), वैभव सिंह, शिवम खुराना सनी कश्यप, मयंक मिश्रा, मलोलन रंगराजन, सनी राणा, दीपक धपोला, धनराज शर्मा और कार्तिक।
सिक्किम की 15 सदस्यीय टीम:-
फैजान खान, निलेश लामीचने(c), प्लेज़र तमग, चित्तिज़ तमंग, मिलिंद कुमार, आशीष थापा, बिपुल शर्मा, ली योंग लेपचा, पदम् लिम्बू, अमोसी राय, इश्वर चौधरी, भूषण सुब्बा, बिनोद गुप्ता, अजय श्रेष्ठा, विजय सुब्बा और बिबेक दयाली।