फोटो-जोशीमठ में सेना के संचालन में पचास बैड का कोविड अस्पताल।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सेना ने आम जनता के लिए शुरू किया 50 बैड का कोविड अस्पताल। पूरे सीमावर्ती क्षेत्र के कोविड संक्रमण व्यक्तियों को मिलेगा इसका लाभ। कोविड महामारी के दौरान सेना के इस प्रयास की सर्वत्र सराहना।
कोरोना संक्रमण के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पैर पसारने व संक्रमित लोगांे को स्थानीय स्तर पर आक्सीजन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध ना होने के कारण अब सेना ने इस महामारी से स्थानीय समाज को बचाने का बीडा उठाया है। सेना चिकित्सालय परिसर में सेना ने 50 बैड के कोविड अस्पताल की शुरूवात की है। जिसमे आक्सीजन सहित सभी सुविधाएं मौजूद है। अब कोविड संक्रमण ब्यक्तियों को गोपेश्वर व श्रीनगर की ओर रूख नही करना पडेगा, और कोविड संक्रमित स्थानीय जनता को भी अब बेहतर उपचार मिल सकेगा। नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप के डिप्टी कमान्डर कर्नल प्रदीप बेहरा ने इस कोविड अस्पताल का निरीक्षण करते हुए शुरूवात की। कोविड महामारी के कारण किसी प्रकार की उदघाटन की औपचारिकताएं नहीं की गई। कर्नल बेहरा ने कहा कि कोविड महामारी से जूझ रही स्थानीय जनता को समय पर बेहतरीन इलाज मिल सके इसके लिए सेना ने अपने कर्तव्य का निभते हुए एक छोटा सा प्रयास किया है। सेना द्वारा 50 आक्सीजन सहित तमाम सुविधाओ से युक्त कोविड वैड की शुरूवात की हैं। इससे निश्चित ही यहाॅ की लोकल जनता को लाभ मिलेगा, और उन्हें सही समय पर सही उपचार मिल सकेगा।
इस मौके पर मौजूद नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पवंार ने सेना के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सेना द्वारा निंरन्तर स्थानीय लोगो को उपचार की ब्यवस्था की जाती रही है। और अब इस दुख की घडी मे कोविड अस्पताल शुरू करने से यहाॅ के लोगो को इसका लाभ मिलेगा, और कोरोना महामारी से जूझ रही जनता को सही समय पर सही उपचार मिल सकेगा, उन्होने सपंूर्ण जोशीमठ क्षेत्र की जनता की ओर से इस पुण्य कार्य के लिए सेना का आभार जताया।
सेना के कोविड अस्पताल की शुरूवात किए जाने के अवसर पर सेना की गढवाल स्काउटस बटालियन के कमाडिंग आफीसर कर्नल डीएस नेगी, सेना चिकित्सालय के कमाडिगं आफीसर कर्नल अविनाश करन,ब्लाक प्रमुख हरीश परमार, पूर्व सैनिक संगठन के जिला कोर्डिनेटर भागवत प्रसाद थपलियाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ की चिकित्साधीक्षक डा.ज्योत्सना नैथवाल, डा.शालिनी पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि चमोली जनपद अब तक जिला मुख्यालय मे 85कोविड बैड,के अलावा बेस अस्पताल सिमली मे 40 व कालेश्वर मे 32 डेडिकेटेड कोविड केयर सेन्टर वैड मौजूद है, जबकि चमोली की जनसंख्या लगभग चार लाख के पार है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर मे बढती कोरोना संक्रमितो की संख्या को देखते हुए कोविड बैड बढाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। हाॅलाकि अब शीध्र ही 32वैड का एक और डेटिकेटेड कोविड केयर सेंन्टर जीएमवीएन पीपलकोटी मे तैयार किया जा रहा है। लेकिन सेना द्वारा सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ मे पचास बैड के कोविड अस्पताल की शुरूवात किए जाने से सीमावर्ती क्षेत्र के आम नागरिको को इसका भरपूर लाभ तो मिलेगा ही साथ ही जिला चिकित्सालय पर भी कुछ हद तक दबाव कम हो सकेगा।












