देहरादून। राज्य में आज कोरोना बम फूट पड़ा। एक दिन में पांच सौ कोरोना संक्रमित चिन्हित हुए। दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
राज्य में अचानक एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2236 पहुंच गई है। 125 लोग आज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो पाए। कोरोना से आज दो लोगों की मौत हुई, अब तक राज्य में 1719 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100911 पहुंच गया है।
देहरादून में 256 लोग आज कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि हरिद्वार में संक्रमितों की संख्या 149 पहुंची है। नैनीताल में 49 लोग संक्रमित हुए हैं।