देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण का स्तर थोड़ा गिरा। उत्तराखंड में आज 5775 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 116 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। 4483 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 79379 हो गई है।
उत्तराखंड में अब तक 277585 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 4426 लोग कोरोना की वजह से मौत के मुंह में जा चुके हैं। 15591सैंपल अभी जांच के लिए विभिन्न लैब में रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून एक लंबे समय के बाद दो हजार के बैरियर से नीचे आया है। देहरादून में आज 1583, हरिद्वार में 844, उधमसिंह नगर में 692, नैनीताल में 531, पौड़ी गढ़वाल में 359, टिहरी गढ़वाल में 349, उत्तरकाशी में 286, रुद्रप्रयाग 285, अल्मोड़ा 267, पिथौरागढ़ 225, चमोली 201, चंपावत 115, बागेश्वर में 38 लोग संक्रमित हुए हैं।
674728 लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं, 1894106 लोगों को एक टीका लगा है, आज 32881 लोगों को आज टीका लगा, जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के 86895 लोगों को टीका लगा।