देहरादून। राज्य में कई दिनों बाद कोरोना संक्रमण का स्तर थोड़ा गिरा। आज राज्य में 5890 लोग संक्रमित हुए। राज्य में कोरोना से 180 लोगों की मौत हुई। 2731 लोग कोरोना संक्रमण से बाहर आए। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 74114 हो गई है।
राज्य में अब तक 244273 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 3728 लोग अब तक कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं। 23370 सैंपल राज्य के विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून में आज 2419, उधमसिंह नगर में 919, हरिद्वार में 733, टिहरी में 415, पौड़ी में 272, नैनीताल 232, चमोली 229, उत्तरकाशी 225, पिथौरागढ़ 215, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चंपावत और बागेश्वर जिलों में आज कई दिनों बाद सौ से कम संक्रमित हुए।











