-आल वैदर रोड को लेकर धरना 58वें दिन भी जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड को लेकर सीमांत नगर जोशीमठ मे आंदेालन जारी। 58वें दिवस मे प्रवेश हुआ धरना। त्यौहारों के दौरान भी धरना जारी रखा गया ।
आद्य जगदगुरू शंकराचार्य की तपस्थली ज्योर्तिमठ-जोशीमठ से ही चार धाम आॅल वैदर रोड का निर्माण किये जाने की मांग को लेकर सीमंात नगर वासी 58दिनों से लगातार धरना/प्रदर्शन कर रहे है। आंदेालन के दौरान ही सीएम से मुलाकात व सीएम द्वारा गुलाबकोटी से पैनी बैण्ड तक की सर्वे कराए जाने के आश्वासन के बाद आंदेालनकारी सुप्रीप कोर्ट की हाईपावर कमेटी जों उत्तराख्ंाड मे चारो धामो मे निर्माणाधीन आॅल वैदर रोड के कार्यो का निरीक्षण करने पंहुची थी। से भेंट कर जोशीमठ की स्थिति से अवगत कराते हुए कमेटी से भी आॅल वैदर रोड को जेाशीमठ से होते हुए ही निर्मित किए जाने की मांग की । इन सबके वावजूद किसी भी स्तर से ठोस कार्यवाही नही होने के कारण सीमांतवासी अपने व शहर के अस्तित्व को लेकर बेहद आंशकित है।
भगवान नृंिसह के भूमि जोशीमठ से होते हुए ही बदरीनाथ की यात्रा अनादिकाल से चली आ रही है। वर्ष 1962-63 मे सडक निर्माण से पूर्व पैदल यात्री भी हेलंग से सिंहधार-नृसिंह मंदिर मठांगण होते हुए प्रथम प्रयाग विष्णु प्रयाग मार्ग से पैदल बदरीनाथ की यात्रा करते थे। सडक संपर्क होने के बाद से वर्तमान तक बदरीनाथ जाने वाले वाहन नृसिह मंदिर होते हुए ही बदरीनाथ की ओर जाते है। यदि जोशीमठ से पहले ही जोशीमठ को कट आफॅ कर वाईपास का निर्माण किया जाता है तो इससे न केवल भगवान नृसिंह के दर्शनों के उपरांत ही बदरीनाथ की यात्रा किए जाने की हजारो वर्षो की मान्य धार्मिक पंरपरा पर कुठाराघात होगा ब्लकि बदरीनाथ यात्रा पर निर्भर हजारो छोटे-बडे ब्यवसायियों का ब्यवसाय भी चैपट होगा और सीमांत का एक बसा-बसाया नगर पलायन की ओर बढेगा।
58दिनो से लगातार आंदेालन मे सरीक हो रहे सीमांत वासियों के धैर्य की ज्यादा परीक्षा लेना कतई उचित नही होगा, और सरकारो को समय रहते निर्णय लेना चाहिए।
विगत 02सितबंर से शुरू हुए आंदोलन के 58वें दिवस थैंग के प्रधान महाबीर पंवार, उक्रंाद नेता दिनेश पोखरियाल, कांग्रेस नेत्री मीना डिमरी, बसपा की महिला सैल की जिलाध्या ममता सिंह, मालती मावडी, संघर्ष समिति के महामंत्री भगवती प्रसाद नंबूरी, सहकारी बैंक के निदेशक मुकेश कुुमार, भाजपा नेता लालमणी सेमवाल, कांग्रेस के बरिष्ठ नेता विक्रम सिंह भुज्वांण,,पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण , पालिका सभासद अमित सती, व गौरव नंबूरी, भाजपा महामंत्री नितेश चैहान,संतोष पवंार, शिवम डिमरी, माधव प्रसाद डिमरी, कुलदीप कठेत व संघर्ष समिति के प्रवक्ता कमल रतूडी सहित अनेक लोग धरने पर बैठे।