लैला-मजनू फेम तृप्ति डिमरी ने का कि वो चाहती हैं उनकी आने वाली फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में हो। उन्होंने बताया कि बालाजी फिल्म्स के साथ उन्होने अगल प्रोजेक्ट साइन किया है बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों उत्तराखंड में हैं। मूल रूप से चमोली की रहने वाली तृप्ति हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने के बाद रविवार को दून पहुंची, जहां पत्रकारों से हुई बातचीत में उन्होंने कई अनुभव साझा किए।
तृप्ति दिल्ली के एक यू-ट्यूब चैनल के लिए काम करती थीं। साथ ही एक एजेंसी के लिए मॉडलिंग भी करती थीं। एक दिन किस कांसेप्ट में शाजिद अली से मुलाकात हुई और उन्हें फिल्म मिली लैला मजनू। तृप्ति की अगली फिल्म भी बालाजी के साथ ही साइन हुई है।’
आपको बता दें कि तृप्ति मूल रूप से गढ़वाल के गौचर स्थित नाग गांव की मूल निवासी हैं। तृप्ति का जन्म और परवरिश दिल्ली की है, लेकिन तृप्ति कुमाऊंनी और गढ़वाली फिल्म से काम करना चाहती हैं। तृप्ति ने दिल्ली विश्वविद्यालय के अरबिंदो कॉलेज से बीए आनर्स किया है। उनके पिता एयर इंडिया में हैं और माता गृहिणी हैं। वह बताती हैं कि 2017 में वह नाग आई थीं। उनकी नानी भी उथिन गांव में रहती हैं।