फोटो–चम्पावत के जीआईसी बूथ में रंग्याली पिछोड़ी पहनकर आई महिला वोटर।
चम्पावत : विधानसभा उपचुनाव में बारिश के तड़के के बावजूद मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला। सायं पांच बजे तक यहां 64 फीसदी मतदान हुआ मैदानी क्षेत्रों में देर सायं तक मतदाताओं की लंबी कतारें दिखी। पहाड़ में कई बूथों पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधान रंग्याली पिछौड़ी पहनकर वोट डाला।
मालुम हो कि सीएम पुष्कर धामी विधायक बनने के लिए चम्पावत सीट से उपचुनाव लड़ रहे है।यहां कांग्रेसी प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी से उनका मुकाबला है। मंगलवार को हुए मतदान को लेकर सुबह से ही वोटरों में उत्साह के चलते बूथों पर लंबी कतारें देखी गयी। मुस्लिम बाहुल्य बूथों में भी खासा उत्साह रहा।
96213 मतदाताओं वाली इस विधानसभा सीट में सुबह नौ बजे तक 19 फीसदी वोट पड़ चुके थे। धीरे धीरे रफ्तार बढी और दोपहर एक बजे तक 45 फीसदी का आंकड़ा पार हो गया।लेकिन एक घंटे की झमाझम बारिश से मतदान की रफ्तार धीमी हो गयी। लेकिन तीन बजे बाद रफ्तार फिर बढी और पांच बजे तक यह आंकड़ा 64 पार कर गया। मतदान के दौरान टनकपुर डांकबंगला बूथ, छीनीगोठ, दियारतोली और पचपकरिया में ईवीएम खराब होने से करीब दो घंटे मतदान प्रभावित रहा।
चुनाव को देखते हुए डीएम नरेंद्र भंडारी एसपी देवेंद्र पिंचा सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं को लेकर जुटे रहे। स्कूली बच्चों ने भी दिव्यांग,वृद्ध और असहाय वोटरों को बूथों तक लाने व ले जाने में सहयोग दिया। निर्वतमान विधायक कैलाश गहतोड़ी, सपा प्रत्याशी ललित मोहन भट्ट, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने जीआईसी बूथ पर वोट डाला। यहां कनलगांव के तीन जुडवा रंसवाल भाई मतदान को लेकर उत्साहित दिखे।
~~~~~~
कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया धरना
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
चम्पावत: कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने भाजपा और सीएम पर सत्ता का दुरुपयोग तथा चुनाव में सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए धरना दिया। उनका कहना था कि थपियालखेड़ा सहित कई बूथों पर भाजपाईयों ने कांग्रेस के बस्ते तक नहीँ लगाने दिए।