अरुणांचल प्रदेश के डी.एन.सिंघा स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे रणजी मुकाबले में उत्तराखंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुँच चुकी है। खेल के दूसरे दिन उत्तराखंड ने भोजन काल तक अरुणांचल पर 213 रनों की बढ़त हासिल कर ली है जबकि टीम का स्कोर चार विकेट पर 319 रन है। कार्तिक जोशी अपने पहले दोहरे शतक के करीब हैं और अभी वह नाबाद 164 रनों पर खेल रहे हैं। उनके साथ कप्तान रजत भाटिया 65 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
कार्तिक जोशी ने इस मैच में शानदार शतक लगाकर अपनी काबिलियत साबित की है। पिछले मुकाबले में कार्तिक जल्दी आउट हो गए थे। लिहाजा उनके लिए इस मैच में अच्छे प्रदशर्न की उम्मीद थी। हल्द्वानी के नवाबी रोड निवासी भगवती जोशी के पुत्र कार्तिक जोशी (22) दाएं हाथ के बल्लेबाज है और मध्यक्रम में खेलते हैं। उन्हें वैभव भट्ट की जगह टीम में सामिल किया गया था।
इससे पहले उत्तराखंड ने अरुणांचल प्रदेश को 105 के स्कोर पर समेट दिया था। अरुणाचल के केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें क्षितिज शर्मा ने सर्वाधिक 57 रन बनाये। गेंदबाजी में मयंक मिश्रा ने 23 रन देकर चार विकेट लिये। उनके अलावा सन्नी राणा ने तीन और गिरीश रतूड़ी ने दो-दो विकेट हासिल किये थे।
हालाँकि अपनी पहली पारी खेलने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसकी सलामी जोड़ी 13 रन तक पवेलियन लौट गयी। इसके बाद कार्तिक और वैभव पंवार (59) ने जिम्मेदारी संभालकर तीसरे विकेट के लिये 148 रन जोड़े। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सौरभ रावत ने कार्तिक के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रनों की भागेदारी निभाई, सौरभ रावत 31 रन बनाकर बोल्ड आउट हुए। इसके बाद कप्तान रजत भाटिया ने अच्छे हाथ दिखाए ओर तेज तरार पच्चासा ठोका। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के भी लगाए। दूसरे छोर पर कार्तिक धीरे-धीरे अपने दोहरे शतक की और बढ़ रहे हैं।