देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में नित नए रिकार्ड बन रहे हैं। आज 7028 लोग संक्रमित हुए। 85 ने कोरोना से दम तोड़ा। 5696 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 56627 हो गई है।
राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख पार कर चुका है। अब तक 204051 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। देहरादून में आज 2789, उधमसिंह नगर में 833, नैनीताल में 819, हरिद्वार में हरिद्वार में 657, पौड़ी गढ़वाल में 513, पिथौरागढ़ में 231, बागेश्वर में 215, टिहरी गढ़वाल में 200, अल्मोड़ा में 170, चंपावत में 163, उत्तरकाशी में 153, चमोली में 150, रुद्रप्रयाग में 135 लोग संक्रमित हुए हैं। अब कोई भी जिला ऐसा नहीं है, जहां सौ से कम संक्रमित हुए हों। पहाड़ में भी कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है।