देहरादून। उत्तराखंड में दो दिन छह हजार से नीचे रहा संक्रमण अब एक बार फिर बढ़ने लगा है। आज राज्य में 7120 लोग संक्रमित हुए। 118 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। 4933 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। राज्य में एक्टिव कोरोन मरीजों का आंकड़ा 76500 पहुंच गया है।
राज्य में अब तक 256934 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 24977 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। अब तक 4014 लोग कोरोना की वजह से मौत के मुंह में जा चुके हैं।
देहरादून आज भी राज्य में संक्रमण के मामले में टाप पर रहा। देहरादून में 2201, नैनीताल में 1152, उधमसिंह नगर में 813, हरिद्वार में 649, उत्तरकाशी में 586, रुद्रप्रयाग 368, पौड़ी गढ़वाल 329, अल्मोड़ा 302, टिहरी गढ़वाल में 296, पिथौरागढ़ में 165, चमोली में 155, चंपावत में 80, बागेश्वर में 24 लोग संक्रमित हुए हैं।
अब तक 656862 लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं। 1809317 लोगों को एक टीका लगा है। आज 53036 लोगों को टीका लगा, जबकि 18-44 वर्ष के 31236 का टीकाकरण अब तक हो चुका है।












