जोशीमठ : जोशीमठ में एनडीआरएफ की टीमों के द्वारा 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । जोशीमठ की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 15वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं । श्री सुदेश कुमार दराल ( सेनानी 15वीं वाहिनी) के निर्देशन में तथा उप सेनानी राजू दास ( वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) ,सहायक सेनानी कर्मवीर भंडारी के कुशल नेतृत्व में जोशीमठ में आपातकालीन परिस्थितियों में स्थानीय लोगों की मदद करते हुए, 74 गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया तथा स्थानीय लोगों का मनोबल बढ़ाया । एनडीआरएफ के आने से स्थानीय लोगों का मनोबल काफी ऊंचा है, विषम परिस्थितियों में एनडीआरएफ उत्कृष्ट कार्य कर रही है । इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रशंसा की गई ।