थराली से हरेंद्र बिष्ट।
सोल विकास समिति की एक बैठक में सोल क्षेत्र के 16 गांवों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें सोल क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करने के लिए सभी को एक मंच में एकत्रित होने की अपील की गई।
सोल विकास समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। जिसमें प्रार्थमिकता के आधार पर सोल क्षेत्र के अन्तर्गत राइका गेरुड, रतगांव, डुग्री में प्रवक्ताओं एवं अध्यापकों के रिक्त पदों को भरे जाने, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय डुंग्री, राजकीय ऐलौपैथिक चिकात्सालय प्राणमती बूंगा एवं राजकीय पशु चिकित्सालय डुग्री में चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ की तैनाती करवाने, रतगांव में एएनएम सेंटर स्थापित किए जाने, सोल क्षेत्र के अन्तर्गत विद्युत की अनियमित आपूर्ति को नियमित रूप से करवाये जाने, क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार कोलपुडी.विनायकधार, गेरुड. बुरसोल.रतगांव, थराली. घाट मोटर मार्ग सड़कों का निर्माण कार्य तत्काल पूरा करवाएं जाने के साथ ही क्षेत्र की मुख्य मोटर सड़क थराली.घाट के किमी 7 हिमना तोक में हो रहे भूस्खलन का स्थाई समाधान किए जाने, मैन. केरा सड़क का डुग्री इंटर कालेज तक विस्तार किए जाने, रुईसाण. तेलाण स्वीकृत मोटर मार्ग पर विवाद निपटाने को वरीयता दिए जाने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
बैठक में मैन. मटकूना. रुईसांण, इंटर कालेज गेरुड से बजारु, बूंगा.गोपटियारा होते हुए रूईसाण सगोला तक, रतगांव से लोहाजंग, हरीनगर लेटाल, गुमड, घुघूटी, रणकोट होते हुए ढाडरबगड़ में मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किए जाने के प्रस्ताव भी पारित किए गए। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि क्षेत्र की तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के साथ ही मंत्रियों एवं उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से एक शिष्टमंडल बनाकर उनसे भेंट करने की बात कहते हुए प्रस्ताव रखा गया कि जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर पूरे क्षेत्र की जनता को एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।
बैठक में प्रदेश स्तरीय कार्यकारी अध्यक्ष आनन्द सिंह फर्स्वाण, थराली प्रधान संगठन के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, थराली के कनिष्ठ प्रमुख राजेन्द्र सिंह प्रधान कोलपुडी जयवीर बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कलम सिंह फर्स्वाण, प्रधान प्रेम शंकर रावत, समिति के कोषाध्यक्ष विरेंद्र सिंह बिष्ट, सह सचिव हरेंद्र सिंह, सुदर्शन सिंह रावत, डा0दिनेश नेगी, पूरन नेगी, मनोज राणा, नवीन राता, सुरेन्द्र सिंह नेगी, जयवीर सिंह नेगी आदि ने विचार व्यक्त किए।