धौलछीना। पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से विकासखंड के दियारी गांव में एक रिहायशी मकान भरभरा कर गिर गया। संयोग से घटना दिन के समय घटी अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दियारी गांव के रूपीकूड़ा तोक में राजेंद्र राम पुत्र नैनराम का दो मंजिला मकान भारी बारिश में धराशाई हो गया। घटना से 1 दिन पहले मकान की छत तथा दीवारें धीरे-धीरे लटकनी शुरू हो गई थी।
जिसे देखते हुए राजेंद्र राम के परिवार में मकान छोड़कर पड़ोसी के वहां शरण ले ली। बुधवार सुबह भारी बारिश में मकान की छत तथा दीवारें धमाके के साथ नीचे गिर गई। संयोग से बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना पर पट्टी पल्यू राजस्व उपनिरीक्षक कृपाल सिंह बेलवाल को दी गई। सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचे तथा क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार को भेज दी है।