रिपोर्ट – जसपाल राणा
देहरादून : 06-01-2023 को कोतवाली नगर पर वादी अभिषेक दिवाकर पुत्र रविंद्र दिवाकर निवासी म0न0 278 खुडबुडा मोहल्ला, कोतवाली नगर जनपद देहरादून की लिखित तहरीर बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5 – 6 / 01/ 23 को रात्रि 10:00 से 1:40 बजे के बीच मेरे घर के किचन का सामान गैस सिलेंडर गैस चूल्हा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, के आधार पर थाना कोतवाली पर तत्काल मु0अ0स0 11/23 धारा 380/457 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के पर्यवेक्षण में घटना के सफल अनावरण हेतु कोतवाली नगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज कैमरों को चैक किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में तलाश माल मुल्जिमान सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर तिलक रोड, खुडबुड़ा के पास पहुंचे तो सामने से एक व्यक्ति साइकिल चलाता हुआ, जिसकी साइकिल में सफेद कट्टो में सामान रखा हुआ आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा तो उक्त व्यक्ति को मौके पर घेर घोटकर कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर अपना नाम सतनाथ उम्र 32 वर्ष पुत्र जरनैल सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून हाल निवास खुडबुड़ा मोहल्ला कोतवाली नगर जनपद देहरादून बताया। अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ मौके से मु0अ0स0 11/23 धारा 380/457 भादवि में गिरफ्तारी किया गया व बरामद माल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त सतनाथ उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा !