रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। हॉट सीट डोईवाला राजनीतिक की दृष्टि से राज्य में हमेशा से ही सुर्खियों में रही है विधानसभा चुनाव के नामांकन जारी है। 21 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भी डोईवाला विधानसभा में 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए, जिससें नामांकन पत्र दिए जाने की कुल संख्या 28 हो गई।
नामांकन पत्र लेने वालों में सबसे अधिक संख्या निर्दलियों की रही। भाजपा से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के चुनाव ना लड़ने के फैसले के बाद व कांग्रेस द्वारा कोई मजबूत चेहरा ना होने के कारण दोनों राजनीतिक दलों ने अपना प्रत्याशी अब तक घोषित नहीं किया। बीजीपी और कांग्रेस द्वारा अभी तक कोई मजबूत प्रत्याशी का चेहरा सामने नहीं आया है, जो डोईवाला विधानसभा से विधायक की कमांड को अपने हाथ में ले सके।
वही दूसरी ओर सभी राजनीतिक दलों को पछाड़ कर आम आदमी पार्टी नामांकन की प्रक्रिया में निकली सबसे आगे, आप के प्रत्याशी राजू मौर्य द्वारा सर्व प्रथम निर्वाचन अधिकारी को नॉमिनेशन किया। उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी से राजकिशोर द्वारा भी नॉमिनेशन दिया गया।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्या ने भाजपा और कांग्रेस पर कसा तंज, दोनों दलों को चुनाव के बाद प्रत्याशी घोषित करने की भी सलाह। राज्य में इस बार आप की सरकार परचम लहराए और डोईवाला क्षेत्र की जनता को जो इतने समय से विकास से वंचित रखा इसका खामियाजा तो भाजपा और कांग्रेस को भुगतना ही पड़ेगा। बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी के सामने अपना प्रत्याशी घोषित करने में आ सहज दिखाई दिए।