फोटो- आप की बैठक लेते प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता गाॅव-गाॅव पंहुचकर मास्क, सेनिटाइजर व कोरोना किट के वितरण कार्य मे तेजी लाते हुए कोरोना से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएंगे। ताकि संभवित तीसरी लहर का मुकाबला किया जा सके।
यहाॅ आप प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण की अध्यक्षता मे हुई आप कार्यकर्ताओ व यूथ फाउन्डेशन के युवावों के कोर्डिनेटर के साथ हुई बैठक मे कोविड महामारी को लेकर अब तक किए कार्यो की विस्तृत जानकारी साझा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री कपरूवाण ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने से पूर्व सरकारें किस तरह लापरवाह रही वो किसी से छुपा नही है। इसलिए गाॅवों मे फैल चुके कोरोना से प्रत्येक ग्रामवासी का स्वास्थ्य बेहतर हो इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक गाॅव मे पंहुचकर हर ब्यक्ति की आवश्यक चैकिंग के साथ उन्है कोरोना किट, मास्क व सेनिटाइजर दिए जाने के कार्य को समय पर पूरा किया जाना है।
उन्होंने कहा कि यूथ फाउन्उेशन के वालिन्टियर पूरे प्रदेश के गाॅव-गाॅव मंे पहंुचकर लोगो की मदद मे जी जान से जुटे है। उन्होंने कहा कि सीमान्त विकास खंण्ड जोशीमठ के दूरस्थ गाॅवों मे कोविड टैस्ट तेजी से किए जाने की जरूरत है।
इस बैठक मे आप के संगठन मंत्री कुलदीप नेगी, यूथ फाउन्डेशन के ब्लाक कोर्डिनेटर द्वय विकेश डिमरी व ललित थपलियाल, के अलावा अशोक शाह, रविन्द्र सिहं, मनोज मोल्फा, अनूप पंवार, सोहन सिंह नेगी, अनिल जोशी व राहुल पंवार आदि अनेक लोग मौजूद रहे।












