बदरीनाथ धाम के दर्शनों के बाद वापिस हरिद्वार लौट रहे यात्रियों का वाहन हनुमान चट्टी में अनियंत्रित होकर दस मीटर नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए , जबकि नौ यात्रियों को हल्की चोटें आईं हैं। सभी को 108 सेवा वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि यात्रियों ने बदरीनाथ धाम के ताकेत पार्किंग में निशुल्क भंडारा कराया था जिसके बाद वे टेंपो ट्रेवलर्स से वापस लौट रहे थे, रास्ते में उनका वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, हादसे में ठाकुर देवेंद्र सिंह (52), बीकू (42) पुत्र छोटे लाल, अंकिता (24) पुत्री देवेंद्र ठाकुर, निवासी सब्जी मंडी चौक, मोती बाजार हरिद्वार और पूनम कुकरेजा (55) पत्नी बृजमोहन कुकरेजा, श्रवणनाथ नगर, हरिद्वार गंभीर रूप से घायल हो गए। टेंपो में कुल 13 लोग सवार थे, 9 लोगों को हल्की चोटें आई हैं।