अल्मोड़ा। एसएसपी पी. रेणुका देवी की अध्यक्षता में पुलिस लाईन स्थित सभागार में हुए मासिक सम्मेलन में उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारीगणों से उनकी समस्यायें पूछकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को निर्देश दिये। अपराध गोष्ठी में सभी थानों के एसआर के लंबित विवेचनाओं, निरोधात्मक कार्यवाहियों,लंबित जांच प्रार्थना पत्रों व पुरस्कार घोषित अपराधियों, मफरूरों, एनबीडब्ल्यू की थानेवार समीक्षा की गयी।
इस दौरान एसएसपी ने सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वाले एवं सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग व अराजकता फैलाने वालों के विरूद्व कोटपा अधिनियम व पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विगत में घटित नकबजनी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही चोरी व नकबजनी की घटनाओं को रोकने हेतु बीट व्यवस्था सुदृढ़ करते हुए ग्राम सुरक्षा समितियों, सीएलजी सदस्यों, ग्राम प्रहरियों, ग्राम प्रधानों, मोहल्ला सुरक्षा समितियों के साथ लगातार बैठक कर समन्वय स्थापित करने एवं क्रिसमस, नव-वर्ष पर मनाये जाने वाले उत्सव के दृष्टिगत होटल, ढ़ाबे, गेस्ट हाउस, होम स्टे, धर्मशालाओं, भीड-भाड़ वाले स्थानों, बस अड्डों टैक्सी स्टैण्ड, पार्किग स्थलों, सुनसान स्थानों, पार्को की नियमित चैंकिंग करने, बाहर से आने वाले मजदूरों, फड़-फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराये जाने व समय-समय पर आकस्मिक चैंकिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये।
गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक कमल राम आर्य, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत वीर सिंह, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार, प्रतिसार निरीक्षक कमल सिंह पवार, उपनिरीक्षक हरीश पंत एवं समस्त थाना,चैकी, शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।