ज्योतिर्मठ,19 नवंबर।
विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बीते रविवार 17 नवंबर रात्रि को शीतकाल हेतु बंद होने के बाद आज मंगलवार प्रात: सेना के बैंड के भक्तिमय धुनों तथा बदरी विशाल के उदघोष के साथ आदि गुरु शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी आज दोपहर बाद योग बदरी पांडुकेश्वर से समारोह पूर्वक गद्दीस्थल श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ मंदिर पहुंच गयी है। इसी के साथ इस यात्रा वर्ष की श्री बदरीनाथ धाम यात्रा का समापन हो गया है।
मंगलवार को आद्य गुरु शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी को बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने योग बदरी पांडुकेश्वर से श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ के लिए रवाना किया। इस अवसर पर पुजारी राजेंद्र डिमरी, परमेश्वर डिमरी, थाना प्रभारी विनोद रावत,प्रबंधक नवीन भंडारी, राजदीप सनवाल आदि भी मौजूद रहे।
श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी गिरीश चौहान, नरसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरुवाण ने आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी तथा आगंतुक अतिथियों की अगवानी की।
इसके बाद श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ परिसर में रावल, धर्माधिकारी वेदपाठी एवं पीठ पुरोहित ने श्री गणेश भगवान श्री नृसिंह का आव्हान कर यात्रा समापन पूजा संपन्न की
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी शीतकाल में योगबदरी पांडुकेश्वर प्रवास करेंगे तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की पावन गद्दी आज मंगलवार 19 नवंबर को योग बदरी पांडुकेश्वर से प्रस्थान कर दोपहर बाद श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ स्थित गद्दी स्थल पहुंची इसी के साथ योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में शीतकालीन पूजायें भी शुरू हो गयी।
श्री नृसिंह मंदिर में आदि गुरु शंकराचार्य जी की डोली के स्वागत अवसर पर देव पुजाई समिति अध्यक्ष भगवती प्रसाद नम्बूरी,मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी,भाजपा नेता सुभाष डिमरी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, अवर अभियंता गिरीश रावत प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट एवं विवेक थपलियाल, राजेंद्र सेमवाल श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण,जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, लेखाकार भूपेंद्र रावत,प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी,प्रबंधक अजय सती, अनसुया नौटियाल, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु तथा देव पुजाई समिति के सदस्य मंदिर समिति अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।