पिथौरागढ़। पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में उन्नीसवें आदि कैलाश यात्रा दल को उच्च हिमालई क्षेत्र में जाने से पूर्व हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई व रजिस्टर भरवाया गया।
केएमवीएन के प्रबंधक दिनेश गुरूरानी के अनुसार यात्रियों ने मानसरोवर यात्री वाटिका में पौधा रोपण किया। यात्रा दल में शामिल दो यात्री व गाइड सौम्या द्वारा अपने जन्मदिन पर पौधा रोपण किया। यात्रियों को काला पानी मंदिर परिसर में पौधा रोपण हेतु पौधे दिए गए। यात्री दल 9.00 बजे धारचूला लिए रवाना हो गया।