एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच का जनसंवाद व नागरिक सम्पर्क अभियान का मतदाता जागरूकता अभियान अब परवान चढ़ने लगा है। एडीआर .उत्तराखंड इलेक्शन वॉच ने अबकी बार उत्तराखंड के मतदाता को राजनीती मे बढ़ते अपराधीकरण और धनबल व बाहुबल पर चोट करने हेतु लामबंद करने का बीड़ा उठा लिया है।
जहां एक ओर राजनीति सिद्धांतविहीन होती नजर आ रही है, वहीं एडीआर.उत्तराखंड इलेक्शन वॉच वोटरों को यह आह्वान करते हुए कि सिर्फ और सिर्फ ईमानदार व योग्य लोगों को विधानसभा के भीतर भेजा जाये सड़कों पर उतर आई है। एडीआर.उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के साथ सहयोगी संगठन के रुप में प्राउड पहाड़ी संस्था, फ्री स्माइल्स फाउंडेशन, उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संघ पंजी, आरटीआई क्लब, शार्प विकलांग समिति, निःस्वार्थ समिति, चैतन्य नामहट्ट शिक्षा केंद्र, कैपे कामोरीन, उत्तराखंड सिविल सोसाइटी महिला मंच आदि विभिन्न संस्थाएं भी सहयोगी रुप मे क्रियाशील बनकर साथ मे खड़ी हो चुकी हैँ।
एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के प्रदेश समन्वयक सैनिक शिरोमणि मनोज ध्यानी के नेतृत्व मे फ्री स्माइल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि त्यागी व केंद्रीय सदस्य परिमेजय त्यागी, प्राउड पहाड़ी संस्था के अध्यक्ष गणेश धामी व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य हृदयेश शाही, शार्प विकलांग समिति के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, उत्तराखंड सिविल सोसाइटी महिला मंच की पूजा चमोली, उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संघ पंजी के संयोजक रविंद्र कुमार, चैतन्य नामहट्ट शिक्षा केंद्र के समन्वयक विजय सिंह, निःस्वार्थ समिति के अध्यक्ष किरण बोठियाल आदि संगठनों ने उत्तराखंड की राजनीती को स्वच्छ बनाने के इस अभियान को अमलीजामा पहनाते हुए व्यापक जनसंवाद अभियान प्रारम्भ कर दिया है। एडीआर .उत्तराखंड इलेक्शन वॉच की टीम की राजनीति को धनबल व बाहुबल की राजनीति के खिलाफ मुहिम की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों मे चुनाव पूर्व यह अभियान दल उत्तराखंड राज्य के समस्त तराई विधानसभा क्षेत्र मे मतदाता जागरूकता हेतु भ्रमण करेगा।
इसके अतिरिक्त एडीआर .उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के सहयोग व मार्गदर्शन मे कई वेबिनार आयोजित करना भी लक्षित किया गया है। एडीआर .उत्तराखंड इलेक्शन वॉच का दावा है कि वह 08 फरवरी 22 को एडीआर .उत्तराखंड इलेक्शन वॉच उन ’एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच का जनसंवाद व नागरिक सम्पर्क अभियान परवान चढ़ने लगा है।’
राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण और धनबल के प्रभाव को रोकने हेतु निरंतर जारी मतदाता जागरूकता अभियान।
एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच’ का जनसंवाद व नागरिक सम्पर्क अभियान का मतदाता जागरूकता अभियान अब परवान चढ़ने लगा है। एडीआर .उत्तराखंड इलेक्शन वॉच ने अबकी बार उत्तराखंड के मतदाता को राजनीती मे बढ़ते अपराधीकरण और धनबल व बाहुबल पर चोट करने हेतु लामबंद करने का बीड़ा उठा लिया है। जहां एक ओर राजनीति सिद्धांतविहीन होती नजर आ रही है, वहीं एडीआर.उत्तराखंड इलेक्शन वॉच वोटरों को यह आह्वान करते हुए कि सिर्फ और सिर्फ ईमानदार व योग्य लोगों को विधानसभा के भीतर भेजा जाये सड़कों पर उतर आई है। एडीआर.उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के साथ सहयोगी संगठन के रुप मे प्राउड पहाड़ी संस्था, फ्री स्माइल्स फाउंडेशन, उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संघ पंजी, आरटीआई क्लब, शार्प विकलांग समिति, निःस्वार्थ समिति, श्री चैतन्य नामहट्ट शिक्षा केंद्र, कैपे कामोरीन, उत्तराखंड सिविल सोसाइटी महिला मंच आदि विभिन्न संस्थाएं भी सहयोगी रुप मे क्रियाशील बनकर साथ मे खड़ी हो चुकी हैँ।
एडीआर . उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के प्रदेश समन्वयक सैनिक शिरोमणि मनोज ध्यानी के नेतृत्व मे फ्री स्माइल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि त्यागी व केंद्रीय सदस्य परिमय त्यागी, प्राउड पहाड़ी संस्था के अध्यक्ष गणेश धामी व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य हृदयेश शाही, उत्तराखंड सिविल सोसाइटी महिला मंच की पूजा चमोली, शार्प विकलांग समिति के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संघ पंजी के संयोजक रविंद्र कुमार, चैतन्य नामहट्ट शिक्षा केंद्र के समन्वयक विजय सिंह, निःस्वार्थ समिति के अध्यक्ष किरण बोठियाल आदि राजनीति में धनबल व बाहुबल के प्रयोग के खिलाफ खुलकर मैदान मे उतर चुके हैँ।
एडीआर .उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान मे गंभीरता का पुट भी साफ झलक रहा है। एडीआर .उत्तराखंड इलेक्शन वॉच की टीम चुनाव पूर्व तराई क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा मे मुद्दे को लेकर दस्तक देने रवाना हों चुकी है। एडीआर .उत्तराखंड इलेक्शन वॉच की मतदाताओं से एक ही अपील रहेगी कि आसन्न चुनाव मे वह ईमानदार, योग्य, शिक्षित व समाजसेवा को समर्पित लोगों को अपना प्रतिनिधि बनाने के लिये वोट करें अन्यथा नोटा का विकल्प चुनकर अपनी खुद की लोकतान्त्रिक शक्ति को मजबूत बनाये। एडीआर .उत्तराखंड इलेक्शन वॉच अपने वोटर जागरूकता अभियान मे वोटरों को इस बात के लिये भी प्रेरित करने का प्रयास करेगी कि वह आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को शीरे से नकारें व उत्तराखंड की विधानसभा को अपराध मुक्त विधायिका निर्मित करके देश की आजादी के सच्चे मूल्यों को स्थापित करने जा जनादेश पारित करे। एडीआर .उत्तराखंड इलेक्शन वॉच का दावा है कि वह आगामी 08 फरवरी को उन सभी उम्मीदवारों जो कि चुनाव मैदान मे खडे हैँ, चाहे वह किसी राजनीतीक दल के हों अथवा निर्दलीय हों, के शैक्षणिक योग्यता, आपराधिक पृष्ठभूमि का रिकॉर्ड, वित्तीय देनदारी आदि समस्त रिकॉर्ड जारी करेगी ताकि मतदाता अपने वोट का सुविचारित प्रयोग करने का निर्णय 14 फरवरी को आसन्न चुनाव मे लें सकें। विदित रहे कि एडीआर .उत्तराखंड इलेक्शन वॉच का अभियान दल नवंबर माह मे इस विषयगत पहले ही पहाड़ से पहाड़ यात्रा के तहत समूचे पर्वतीय जनपदों मे पड़ने वाली विधानसभाओं का दौरा करके आ चुकी है।












