हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। चमोली के जिला जज विंध्याचल सिंह ने कहा कि अधिवक्ता न्यायपालिका की रीढ़ है, किंतु वर्तमान दौर में युवावर्ग वकालत के प्रति विशेष लगाव नही रख रहा हैं। जिससे वकीलों की संख्या घट रही हैं,जो सोचनीय विषय है।
बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थराली के न्यायालय की निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज विंध्याचल सिंह बार एसोसिएशन थराली के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सामिल हुए इस मौके पर बार ने मालाओं एवं बुग्गी दें कर जिला जज का स्वागत किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिवक्ता न्यायपालिका की रीढ़ है, किंतु वर्तमान दौर में युवा वर्ग डाक्टर, इंजीनियरिंग आदि के प्रति अधिक आकृषित हों रहा है, वकालत के प्रति युवाओं का क्रेज घट रहा हैं। उन्होंने थराली बार में अधिवक्ताओं की अच्छी खासी संख्या को देखते हुए इसकी प्रशंसा की, जिला जज ने अधिवक्ताओं को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, इस मौके पर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट देवांश राठौर भी समारोह में सामिल हुए जबकि बार के उपाध्यक्ष देवेंद्र रावत, सचिव जय सिंह बिष्ट, हरेंद्र नेगी, ललित मिश्रा, देवेन्द्र नेगी, हिम्मत सिंह रावल, रमेश कुनियाल, महिपाल सिंह नेगी,विवेक प्रकाश,जेपी थपलियाल,जय राम, हरीश सोनी, भुवन हटवाल,धन सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं एवं अर्जी निवेशों ने जज का स्वागत किया।